👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सभी शिक्षक साथी ध्यान दें ―>महत्वपूर्ण बातें हर शिक्षक के संज्ञान में होना अनिवार्य

सभी शिक्षक साथी ध्यान दें ―>

📲टेबलेट से उपस्थिति और शिक्षकों की गोपनीय आख्या लागू करने से पहले हमारी निम्नलिखित मांगें पूरी होनी चाहियें -



1️⃣- ज्यादा से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण करके साथियों को उनके गृह जनपद या नजदीकी जनपद में भेजें,
अन्यथा शिक्षकों को बेहतर आवास या नजदीकी शहर में किराए के पोर्शन के बराबर मकान भत्ता दिया जाए,


2️⃣- गृह जनपद में अपने घर से दूर कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं को उनके घर से 10 किमी0 की दूरी तक के स्कूल में स्थानांतरित करें,


3️⃣- प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में कम से कम 5 कक्षा-कक्ष के साथ 5 शिक्षक और एक प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रत्येक विषय का एक-एक शिक्षक और एक प्रधानाध्यापक अनिवार्य रूप से नियुक्त करें,


4️⃣- प्रत्येक स्कूल में अनिवार्य रूप से एक चपरासी, प्रत्येक कक्षा में बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जाए,
बिजली के लिए सौर ऊर्जा/इनवर्टर/जनरेटर की व्यवस्था की जाए,
जिससे गर्मियों में शिक्षण कार्य सुगमता से चल सके,


5️⃣- प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिका को निर्धारित समय से आधा घण्टे पहले विद्यालय पहुंचने के लिए, उनके कार्यरत ब्लॉक/तहसील या जनपद से कैब/बस की सुविधा अनिवार्य तौर पर उपलब्ध कराई जाए,
कैब/बस से देरी की स्थिति में उनका वेतन न काटा जाए,


6️⃣ शिक्षक-शिक्षिकाओं को कम से कम वर्ष में 30 आकस्मिक/अर्जित अवकाश दिए जाएं,
जिनको न लेने की स्थिति में आगे के वर्षों में जोड़ा भी जाये,


7️⃣ विद्यालय के शिक्षकों को चुनाव/राष्ट्रीय कार्यक्रम के अलावा किसी भी गैर शैक्षणिक कार्य मे न लगाया जाए,


8️⃣ विद्यालय में mdm बनवाने की पूरी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान या एन0जी0ओ0 को सौंप दी जाए,


9️⃣ विद्यालय में प्रत्येक वर्ष होने वाली मरम्मत/निर्माण/रंगाई-पुताई आदि की जिम्मेदारी ग्राम सचिव/ए0डी0ओ पंचायत/ग्राम प्रधान को ही दी जाए, शिक्षकों को इनसे पूरी तरह अलग ही रखा जाए,


1️⃣0️⃣ विद्यालय में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं का संचालन अनिवार्य और योग्य लोगों के द्वारा किया जाए,
उनकी जिम्मेदारी/जवाबदेही तय की जाए,


1️⃣1️⃣ स्कूलों को भेजे जानी वाली प्रत्येक सामग्री (किताबें, बैग, जूते-मौजे, स्वेटर, ड्रेस) आदि स्कूल तक समय से भिजवाई जाए,


1️⃣2️⃣ शिक्षकों के सभी विभागीय कार्य/अवकाश आदि ऑनलाइन और जल्दी किये जायें,



जब ये सभी कार्य कर दिए जाएं तो टेबलेट भी अनिवार्य रूप से लागू कर दिए जाएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,