👇Primary Ka Master Latest Updates👇

फेसबुक पर की अभद्र टिप्पणी, शिक्षक निलंबित

प्रयागराज : जिला विद्यालय निरीक्षक पर अभद्र टिप्पणी करना बेसिक शिक्षा के एक अध्यापक को भारी पड़ गया। डीआइओएस की शिकायत पर जांच के बाद आरोपित शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है।
बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय छिबैया के सहायक अध्यापक अजय कुमार सिंह ने पिछले दिनों फेसबुक पर पोस्ट किया था। डीआइओएस व प्रतापगढ़ के सीएमओ पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। शिकायत पर मामले की जांच की गई तो प्रकरण सही पाया गया। शिक्षक के कृत्य को राजकीय कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 तथा बेसिक शिक्षा परिषद नियमावली के विरुद्ध पाया गया। तत्काल प्रवास से अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें बीआरसी कौड़िहार में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इस की जांच खंड शिक्षाधिकारी कौड़िहार करेंगे। इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय लोकमनि का पूरा कौधियारा के सहायक अध्यापक यशवंत कुमार चौधरी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,