लखनऊ। देश भर के बेसिक शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किए जाने के विरोध में शिक्षकों का आंदोलन जारी है। अब संसद सत्र में इस मुद्दे को उठाने के लिए टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से पूरे देश में सांसदों से मिलकर ज्ञापन दिया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को दिल्ली में पदाधिकारियों ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद से मिलकर इसके लिए ज्ञापन दिया। इसके बाद आजाद ने संसद में इस मुद्दे को उठाया भी। टीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार व रविवार को भी देश और प्रदेश के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सांसदों को ज्ञापन देंगे।


0 टिप्पणियाँ