यूपी:- मौसम विभाग ने 30 जिलों में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

यूपी:- मौसम विभाग ने 30 जिलों में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित वाराणसी, बाराबंकी, गाजियाबाद, सुल्तानपुर सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित वाराणसी, बाराबंकी, गाजियाबाद, सुल्तानपुर सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
गुरुवार सुबह से तूफानी हवाओं के साथ शुरू हुई लगातार तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज बारिश से शहर से लेकर गांव की सड़कों में भी जलजमाव हो गया। शहर में रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों समेत कई जगहों पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया है। जलभराव से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश से कई पेड़ भी गिरे हैं। जिससे सड़कों पर भारी लंबा जाम लगा है

30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के करीब 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने 16 और 17 सितंबर को जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें लखनऊ, गाजियाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मथुरा, सीतापुर, अयोध्या, मुरादाबाद, शामली, वाराणसी, संभल, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, प्रयागराज, बागपत, हापुड़, मेरठ, शाहजहांपुर, हमीरपुर, बलिया, जालौन, इटावा, ललितपुर, फर्रुखाबाद, व औरैया शामिल है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close