मोबाइल एप से होगी 2021 की जनगणना - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

मोबाइल एप से होगी 2021 की जनगणना

प्रतापगढ़। वर्ष 2021 की जनगणना दो चरणों में होगी। मकानों का सूचीकरण, नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन का कार्य भी किया जाएगा। जनगणना 2021 में विशेष रूप से जनगणना संबंधी आंकड़े मोबाइल एप के माध्यम से एकत्रित किए जाएंगे। उधर, जनगणना की बैठक में एसडीएम सदर और तहसीलदार के गायब रहने पर एडीएम ने नाराजगी प्रकट की है।


एडीएम सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनगणना निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर जितेंद्र सिंह ने जनगणना कार्य में लगे अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि तहसील स्तर से ग्राम रजिस्टर एवं नगर पंचायतों के स्तर से नगर रजिस्टर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी जनगणना को शत प्रतिशत डिजिटल कराए - जाने का लक्ष्य है। समस्त जनगणना दस्तावेजों को भी डिजिटल रूप में तैयार किया जाएगा। 2021 की जनगणना में मकान सूचीकरण ब्लॉकों के साथ 'कनकोरडेंस इस्टेटमेंट तैयार किया जाएगा। जनगणना कार्य का एक नजरी नक्शा बनाया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 'जनगणना निगरानी और प्रबंधन प्रणाली (सीएमएमएस) पोर्टल पर प्रत्येक गांव का मानचित्र अपलोड किया जाएगा पोर्टल पर जो भी सूचनाएं अपलोड की जाएं, उसका अधिकारी विधिवत परीक्षण कर लें। बैठक में जनगणना निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर जितेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close