मैनपुरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने लंबित मांगों को लेकर बुधवार को प्रभारी BSA रामशंकर कुरील को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई है।
शिक्षक समस्याओं के प्रभारी BSA से मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने बताया विभिन्न भर्तियों में नियुक्त कई शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन अभी तक नहीं हो पाया है जिस कारण उनके बकाया arrears का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष ने मांग की ऐसे समस्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन अति शीघ्र कराया जाए जिससे सभी शिक्षकों के लंबित arrears का भुगतान सामूहिक बिल के माध्यम से कराया जा सके ।

0 टिप्पणियाँ