बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के लिए TET के अंकों को भी मेरिट में जोड़ा जाए तो अभ्यर्थियों को खासी राहत मिल सकती है. इससे पहले 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में TET या CTET को सिर्फ qualifying exam माना गया था। उसके अंक मेरिट में शामिल नहीं हुए थे।
68500 भर्ती में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और प्रशिक्षण (BTC आदि) के प्राप्तांक का 10-10 प्रतिशत और शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत का 60 प्रतिशत लेकर मेरिट बनाई गई थी।69000 सहायक अध्यापक भर्ती में भी यही फार्मूला तय किया गया है। लेकिन भविष्य की भर्ती में academic merit और लिखित परीक्षा के साथ ही टीईटी के अंकों को भी शामिल किया हो ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है. अब देखना यह है मांग अभ्यर्थियों की पूरी होती है या नहीं

0 टिप्पणियाँ