👇Primary Ka Master Latest Updates👇

BRC के अंदर से आ रही थी अजीब आवाजें, ताला खुलवाया तो गिरा मिला Computer और फटे थे अभिलेख

हरदोई: यूपी के हरदोई जिले के BRC के अंदर से जोर-जोर से आवाजें आ रही थीं। सुबह जब ग्रामीण शौच को जाने को निकले तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। पहले तो BRC में लगा ताला और ऊपर से आवाजें सुनकर सभी घबराए, लेकिन जब पास जाकर देखा तो सभी हैरत में पड़ गए। BRC के अंदर एक कुत्ता बंद था जो जोर-जोर से भौंक रहा था। मामला जिले के हरियावां BRC का है। यहां एक खंड शिक्षा अधिकारी की थोड़ी सी लापरवाही उन पर ही भारी पड़ गई।खंड शिक्षा अधिकारी BRC को ताला लगाकर चले गए। ताला लगाने से पहले BRC में एक कुत्ता आकर बैठ गया था। खुद को कमरे में बंद देख कुत्ते ने BRC के अंदर ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। BEO के बंद आफिस में कुत्ते ने रातभर OFFICE का कोना-कोना छान मारा और यहां रखे जरूरी अभिलेख फाड़ डाले।
कुत्ते को जब इस पर भी शांति नहीं मिली तो उसने टेबल पर रखा Computer तक गिरा दिया।कुत्ता office में करीब 16 घंटे तक बंद रहा। इतना ही नहीं कुत्ते ने लकड़ी की अलमारी को तोड़ दिया। अलमारी में रखे कागजातों को फाड़ डाला। अगले दिन जब ग्रामीण शौच के लिए तालाब की तरफ गए तो उन्होंने कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनी।


ग्रामीणों ने बताया कि BRC के अंदर से कुत्ते की भौंकने की आवाज आने पर BRC में झांक कर देखा तो कुत्ते ने काफी नुकसान किया हुआ था। काफी ग्रामीण इकट्ठा हुए व BRC के अंदर बंद कुत्ते द्वारा किए नुकसान का ग्रामीण तमाशा देखते रहे। सूचना के बाद कमरा खोला गया तब कुत्ता बाहर निकला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,