Higher education news :- यूपी में शिक्षक परिवारों को बड़ी राहत देने की तैयारी, ग्रेच्‍युटी भुगतान का बदलेगा नियम - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Higher education news :- यूपी में शिक्षक परिवारों को बड़ी राहत देने की तैयारी, ग्रेच्‍युटी भुगतान का बदलेगा नियम

Higher education news Lucknow : एडेड स्कूलों ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। विभाग ऐसे शिक्षकों को Gratuity देने की तैयारी कर रहा है, जिन्होंने अधिवर्षता आयु का विकल्प नहीं दिया और उनकी मौत हो गई या विकल्प दिया था लेकिन एक वर्ष पहले ही मौत हो गई।वहीं इसमें ऐसे मृत शिक्षकों का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है, जिन्होंने 62 साल का चयन किया था लेकिन एक वर्ष पहले ही मौत हो गई। ऐसे शिक्षकों की संख्या जुटाई जा रही है। मंडलीय अफसरों से यह भी पूछा गया है कि उनके यहां पर दोनों तरह के कितने प्रकरण हैं, उनकी अलग-अलग सूचना भेजी जाए।


Higher education news यह है मामला

एडेड स्कूलों में शिक्षकों की retirement age 62 वर्ष है लेकिन जो शिक्षक 60 साल में रिटायर होना चाहते हैं, उन्हें 16 महीने का वेतन maximum 20 लाख रुपये Gratuity के रूप में दिया जाता है। इसके लिए शिक्षक को अपने सेवाकाल में विकल्प देना होता है लेकिन जो शिक्षक विकल्प नहीं देता है। वह 62 वर्ष की आयु में retire किया जाता है। यदि शिक्षक की इस बीच मौत हो जाती है तो परिवारों को Gratuity नहीं दी जाती है यानी जीवित रहते Gratuity मिलती है लेकिन मृतक आश्रितों को Gratuity नहीं दी जाती।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close