प्रयागराज : Higher education news उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर तक पूरी करने में जुटा है। पीजीटी भर्ती में साक्षात्कार होने के कारण लिखित परीक्षा टीजीटी से दस दिन बाद कराने के बावजूद परिणाम पहले घोषित किया।
इतना ही नहीं, कुछ विषयों के आपत्ति निस्तारण में देरी के कारण लिखित परीक्षा का परिणाम दो तिथियों में इसलिए घोषित किया गया, ताकि साक्षात्कार शुरू कराकर भर्ती को तय समय पर पूरा कराया जा सके। भर्ती तय समय में पूरी करने के लिए अब पीजीटी का अंतिम परिणाम भी दो हिस्से में घोषित करने पर विचार चल रहा है। कुल 23 विषयों में प्रवक्ता संवर्ग के 2595 पदों के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 17 और 18 अगस्त को परीक्षा कराई। Higher education news दो तिथियों में उत्तरमाला जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगीं गई। उसका विषय विशेषज्ञों से निस्तारण कराया गया। कुछ विषयों की आपत्तियों के निस्तारण में देरी के चलते चयन बोर्ड ने उन 12 विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम 24 सितंबर को घोषित कर दिया, जिनमें निस्तारण हो चुका था। इसके बाद इन विषयों में चयनितों की साक्षात्कार की तिथि पांच से 20 अक्टूबर तय कर दी। शेष 11 विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम आठ अक्टूबर को जारी करने के बाद साक्षात्कार की तिथि 21 से 30 अक्टूबर तय की गई। इधर, 26 अक्टूबर को टीजीटी का परिणाम घोषित कर नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टीजीटी का साक्षात्कार 30 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। ऐसे में तय अवधि 31 अक्टूबर तक अंतिम परिणाम घोषित करने के लिए सिर्फ एक ही दिन का समय बचेगा। ऐसे में चयन बोर्ड में लिखित परीक्षा की तरह अंतिम परिणाम भी दो हिस्सों में देने पर विमर्श चल रहा है। बोर्ड ने इसे अंतिम रूप दिया तो उन कुछ विषय का परिणाम 31 के पहले भी दिया जा सकता है, जिनका साक्षात्कार पूर्ण हो चुका है।
- 17 और 18 अगस्त को 2595 पदों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा
- दो तिथियों में लिखित परीक्षा का परिणाम भी किया गया था घोषित

0 टिप्पणियाँ