Shikshamitra News :- डीएम ने अध्यापको एवं शिक्षामित्रों नवंबर माह का वेतन/मानदेय रोके जाने के निर्देश - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Shikshamitra News :- डीएम ने अध्यापको एवं शिक्षामित्रों नवंबर माह का वेतन/मानदेय रोके जाने के निर्देश

बांदा, जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बुधवार को प्रशासन पोषण पाठन अभियान के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही का निरीक्षण किया और बच्चों को पढ़ाया है। इस दौरान अधिकांश बच्चे 100 तक गिनती सुना पाये।जिससे सभी अध्यापकों का माह नवम्बर का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा कक्षा-1 व 02 के छात्रों से गिनती सुनी गयी। अधिकांश छात्रों द्वारा मात्र 10, 20 तक गिनती सुनाई। केवल दो बच्चे 100 तक की गिनती सुना पाये। इसी तरह कक्षा-5 के छात्रोंं से पहाड़ा सुना गया है, जिसमें 66 छात्रों में से मात्र 21 छात्रों द्वारा ही 20 तक पहाड़ा सुनाया गया। शेष छात्रों को पहाडा नही याद था तथा उक्त कक्षा के छात्र गणित विषय में काफी कमजोर पाये गये। कुछ छात्रों से पांच करोड़ लिखने को कहा गया किन्तु अधिकांश छात्र नहीं लिख पाये। मात्र एक छात्रा कोमल ही सही लिख पायी।

इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा 'प्रशासन पोषण पाठन अभियान' के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मीनू के मुताबिक पाया कि बच्चों को खिचड़ी एवं दूध दिया जाना था किन्तु बच्चों को मात्र खिचड़ी ही दी जा रही है, दूध उपलब्ध नहीं कराया गया। विद्यालय के शौचालय बहुत गन्दे तथा वासवेशिन में पानी की सप्लाई नहीं थी। खेल सामाग्री कक्ष में ताला बन्द पाया गया।

विद्यालय में पायी गयी कमियां एवं पठन-पाठन की प्रक्रिया अत्यन्त खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा सभी अध्यापकों का माह नवम्बर का वेतन रोकने तथा शिक्षामित्र का मानदेय रोके जाने के निर्देश दिये गये है। इसके अतिरिक्त जनपद के 202 विद्यालयों में लगाए गए 101 जिला स्तरीय अधिकारियों ने वैक्सीनेशन कराया और विद्यालयों में पठन-पाठन के कार्य को परखा गया।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी राम प्रकाश, डॉ. नरेर्न्द्र विश्वकर्मा चिकित्सा अधिकारी बड़ोखर खुर्द, ग्राम प्रधान रामऔतार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा राजपूत, मिथलेश एवं गीता देवी तथा आशा बहू कमला, गीता, सावित्री एवं अर्चना यादव आदि उपस्थित रहें।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close