👇Primary Ka Master Latest Updates👇

स्कूलों में निरोगी काया का अभ्यास करेंगे छात्र

प्रयागराज। जिले में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण बृहस्पतिवार से शुरू हो गया। दो दिन प्रशिक्षण लेने के बाद वह स्कूलों में बच्चों को योग सिखाएंगे, ताकि बच्चों के शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा सके । इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन एजुकेशन में शिविर की शुरुआत हुई।
इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन एजुकेशन (आईएएसई) की प्राचार्य एवं अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप के निर्देशन में पहले दिन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों के शैक्षिक उन्नयन एवं गुणवत्ता संवर्धन हेतु योग का प्रशिक्षण दिया गया। नई शिक्षा नीति के तहत परिषदीय शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन मुक्त विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर अमित सिंह ने अष्टांग योग के बारे में विस्तार से बताया। द्वितीय सत्र में योग प्रशिक्षिका एनसीजेडसीसी की डॉ. दीप्ति योगेश्वर ने यौगिक आहार विहार, दिनचर्या, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण संयोजक प्रोफेसर संतराम सोनी, कार्यक्त्रस्म समन्वयक उपेंद्र सिंह, अशोक नाथ तिवारी रीडर, रमेश तिवारी, दरख्शां आब्दी, अमिता सिंह, रणजीत, डॉ रुपाली दिव्यम, डॉ. संतोष आदि उपस्थित रहे। संवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,