दुलहीपुर। चंदौली
The cooks performed for honorarium, not getting honorarium for the last 6 months
उच्च प्राथमिक विद्यालय दुलहीपुर की आठ रसोइयों का मानदेय पिछले छह माह से नहीं मिल रहा है। इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से किये जाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। चेताया जल्द ही मानदेय का भुगतान नहीं किया गया, तो आंदोलन को बाध्य होंगी।
रसोईयां रानी विश्वकर्मा ने कहा कि पिछले सितंबर से आज तक कई त्यौहार आए और बीत गए। लेकिन मानदेय विद्यालय से नहीं मिला। इस क्रम में पिछले वर्ष भी कोविड के दौरान भी हम लोगों को वेतन रोक लिया गया था। इसके लिए अधिकारियों से संपर्क करने पर टाल मटौल किया जा रहा है। वही बच्चों के भोजन बनाने का मामला व मानवीय संवेदना को देखते हुए हम लोग बगैर मानदेय के काम कर रहे है। खंड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद राकेश सिंह ने बताया कि शासन से मानदेय नहीं आने से दिक्क्त आ रही थी। लेकिन अब रसोईयों का पैसा जिले में आ गया है। दो चार दिन में सभी बकाया मानदेय वितरण हो जाएगा। इसमें कृष्णावती देवी, विद्या देवी, गिरिजा देवी, सुनीता देवी, कल्लू देवी,मुन्नी देवी आदि शामिल रही।

0 टिप्पणियाँ