Rain and fog warnings in these districts of Uttar Pradesh - Know the latest weather updates
लखनऊ, सुबह के कोहरे के बाद मंगलवार और बुधवार को दिन में धूप से थोड़ी राहत जरूर मिली। लेकिन, साथ ही हवाएं भी सर्दी का एहसास करवाती रहीं। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अफगानिस्तान से चलने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, बुधवार को हल्की बारिश के बाद गुरुवार यानी 10 फरवरी को मुख्यतः मौसम साफ रहेगा, लेकिन पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। बारिश और हवा की वजह से अगले दो दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं।
मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को भी लगभग ऐसा ही मौसम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले दो दिनों में प्रदेशभर में अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य हो सकता है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान झांसी में 28.5 डिग्री, आगरा में 26.8 डिग्री और वाराणसी में 26.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। प्रदेश का न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 6.4 डिग्री और इटावा में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी का एक्यूआइ मंगलवार को 178 पर दर्ज किया गया।


0 टिप्पणियाँ