👇Primary Ka Master Latest Updates👇

परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में 85 शिक्षक अनुपस्थित मिले, नोटिस जारी

लखीमपुर खीरी जनपद के 13 ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण में कुल 85 में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिन शिक्षकों का जवाब व कारण संतोषजनक नहीं होगा, उसका बेतन काटा जाएगा।

BSA के निर्देश पर बृहस्पतिवार को सभी BEO और जिला स्तरीय समन्वयकों ने बेसिक

शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया था ब्लॉक रमियाहड़, फूलबेहड़, लखीमपुर, ईसानगर मितौली, नगर क्षेत्र धीरहरा, बांकेगंज, बिजुआ, नकहा, मोहम्मदी, पसगवां निघासन और कुंभी के विद्यालयों की सघन जांच की गई। इनमें नगर क्षेत्र, बांकेगंज व बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में कोई शिक्षक अनुपस्थित नहीं मिला लेकिन अन्य ब्लॉक में 85 शिक्षक

बिना सूचना के school से अनुपस्थित पाए गए बेहजम और पलिया क्षेत्र में स्कूल चलो रैली होने के कारण वहां के बोइओ द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया गया।

इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों के अनुपस्थित मिलने पर BSA डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने हैरानी जताई और ऐसे शिक्षकों पर शिकजा कसने के लिए notic जारी किया है। BSA ने बताया कि अभी जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,