नौनिहालों की शिक्षा से खिलवाड़, स्कूलों में शिक्षकों की लेटलतीफी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

नौनिहालों की शिक्षा से खिलवाड़, स्कूलों में शिक्षकों की लेटलतीफी

फर्रुखाबाद , क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों की शिक्षा से खिलवा़ड़ किया जा रहा है। स्कूलों में शिक्षक देर से पहुंच रहे हैं। शिक्षा अधिकारी भी अंजान बने हुए हैं जिससे शिक्षक मनमानी पर उतर आए हैं। सुबह 7.52 बजे नगला गढी का प्राथमिक विद्यालय बंद था। जबकि आधा दर्जन बच्चे पढ़ने के लिए पहुंच गए थे। इसके पास जूनियर विद्यालय है वह भी नहीं खुला हुआ था।
सुल्तानगंज खरेटा के स्कूल में बच्चे मौजूद थे। बच्चे कक्ष में बैठे हुए थे। दो शिक्षक यहां नजर नहीं आए। केहरी नगला के स्कूल में पढ़ने के लिए 105 बच्चे पहुंचे थे जबकि यहां 156 बच्चे उपस्थित हैं। दो टीचर यहां मौजूद थे जबकि एक टीचर यहां देर से पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय ऊधौपुर में तीन शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हुए मिले। 75 बच्चे यहां पंजीकृत हैं। इसमें से पढ़नें के लिए 43 बच्चे पहुंचे थे। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य कई विद्यालयों में शिक्षक की लेट लतीफी बच्चों पर भारी पड़ रही है। बच्चे समय से स्कूल पहुंच रहे हैं पर शिक्षक देर से जा रहे हैं जिससे बच्चों को इंतजार करना पड़ रहा है। शिक्षाधिकारी इस समय वोर्ड परीक्षा में लगे हुए हैं जिससे स्कूलों की उपस्थिति चेक नहंी हो पा रही है। शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है उसको लेकर यहां कई विद्यालयों के शिक्षक गंभीर नहंी हो रहे है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close