Education news :- यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा के लिए 30 तक कर सकते आनलाइन आवेदन - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Education news :- यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा के लिए 30 तक कर सकते आनलाइन आवेदन

Education news बांदा : उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2022 (यूपी कैटेट) की शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 30 अप्रैल तक कर सकते हैं। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इस वर्ष की परीक्षा का आयोजन करा रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एसके सिंह ने बताया, विज्ञान, गणित, कृषि वर्ग के अलावा कला वर्ग से इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे या पास कर चुके हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। बीएससी (आनर्स) सामुदायिक विज्ञान कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विज्ञान, गणित व कला वर्ग के इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे या पास कर चुके छात्रों के लिए प्रवेश लेने का बेहतर मौका है। परीक्षा का आयोजन 16 एवं 17 जून को पूर्व निर्धारित विभिन्न शहरों के अलग-अलग केंद्रों में किया जाएगा। उन्होंने बताया, आनलाइन आवेदन एवं अन्य विवरण बेवसाइट www.upcatetexam.org व www.buat.edu.in पर उपलब्ध है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close