गोण्डा । शैक्षिक सत्र 2022-23 में शासन से मिले नवीन नामांकन व आधार नामांकन का लक्ष्य नहीं पूरा करने पर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने जिले के सभी खण्ड शिक्षाक अधिकारियों का मई माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। जिसके साथ ही बीएसए ने 15 मई तक नवीन नामांकन का लक्ष्य प्राप्त करते हुए नामांकित शत-प्रतिशत बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भी निर्देशित किया है।
बीएसए ने बताया कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को तीन दिवस के भीतर ही उपस्थित होकर नामांकन की प्रगति आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने बताया कि नामांकन बढ़ाने के लिए शासन से सख्ती है।
0 टिप्पणियाँ