👇Primary Ka Master Latest Updates👇

24 घंटे के भीतर 15 हजार शिक्षक-कर्मचारियों का अवरुद्ध वेतन बहाल

हरदोई: स्कूल चलो अभियान के तहत नवीन नामांकन में शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति न होने पर 15 हजार शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाई गई थी जिसको 24 घंटे के भीतर ईद को देखते हुए बहाल कर दिया गया। बीएसए ने बताया कि बीईओ, एसआरजी, एआरपी व शिक्षकों ने शत प्रतिशत लक्ष्य पाने का आश्वासन दिया है।
स्कूल चलो अभियान जिले में चार अप्रैल से शुरू किया गया। शासन स्तर से जिले में नवीन नामांकन के लिए एक लाख छह हजार 626 का लक्ष्य दिया गया, लेकिन 30 अप्रैल तक 69107 बच्चों का ही नामांकन पूरा हो सका। करीब 64 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा सकी। शत प्रतिशत नामांकन पूरा न होने के बाद बीएसए वीपी सिंह ने जिले के समस्त शिक्षक व कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी। उन्होंने 19 खंड शिक्षा अधिकारी, 1325 प्रधानाध्यापक, 8765 सहायक अध्यापक, 3693 शिक्षामित्र, 1018 अनुदेशक, कुल मिलाकर 15 हजार 118 शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश शुक्रवार की रात साढ़े 10 बजे जारी किए गए थे, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा, जिन्होंने काम किया था, उन्होंने विरोध किया तो बीएसए ने वेतन बहाली के निर्देश शनिवार की रात 11 बजे जारी कर दिए। बीएसए ने बताया कि समस्त शिक्षकों, खंड शिक्षा अधिकारियों व समस्त कर्मियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शत प्रतिशत नामांकन को पूरा कर दिया जाएगा। जिसके चलते व ईद को देखते हुए अवरुद्ध वेतन को जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। शिक्षकों ने इस फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,