वाराणसी । ‘स्कूल चलो अभियान में प्रदेश में पहला स्थान पाने के बाद बनारस के परिषदीय स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। मई में नए सत्र के साथ नए प्रवेश का काम भी चलेगा। इसके लिए हर विद्यालय में एक शिक्षक को एडमिशन की जिम्मेदारी देने की तैयारी है।
अभियान के दौरान 30 अप्रैल तक बनारस कुल 76,229 एडमिशन के साथ प्रदेश में लक्ष्य के सापेक्ष सबसे ज्यादा नामांकन करने वाला जिला बना। नया सत्र शुरू होने के साथ ही परिषदीय स्कूलों में ‘प्रवेश उत्सव जारी रहेगा। इसकी जिम्मेदारी एक शिक्षक या शिक्षामित्र को दी जाएगी। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि नए सत्र में ‘हर दिन सीखना अभियान, स्कूलों में समर कैंप के साथ आने वाले बच्चों का प्री-प्राइमरी कोर्स भी चलाया जा रहा है। सभी स्टाफ पर नामांकन का बोझ न पड़े इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। नामांकन के लिए जिम्मेदार शिक्षक क्षेत्र में भ्रमण कर स्कूल न जाने वाले बच्चों को चिह्नित कर उनके परिवार से मिलेंगे और बच्चों के नामांकन का प्रयास करेंगे। प्रशासन को भेजी जाने वाली परिवार से संबंधित रिपोर्ट के साथ प्रेरणा पोर्टल पर नए नामांकनों से संबंधित सूचना देने का काम भी इन्हीं शिक्षकों पर होगा।
0 टिप्पणियाँ