अब जिलों का हाल खुद भी परखेंगे मुख्यमंत्री योगी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

अब जिलों का हाल खुद भी परखेंगे मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले कार्यकाल में भी प्रदेश के प्रत्येक जिले का दौरा किया था, लेकिन दूसरे कार्यकाल में उन्होंने शुरू से ही रफ्तार पकड़ ली है। 2024 तक लोक कल्याण संकल्प पत्र के अधिकांश संकल्प पूरा करने का लक्ष्य मंत्रियों और अधिकारियों को सौंप चुके योगी ने एक-एक जिले की विकास की योजना बनाने के लिए तीन-तीन मंत्रियों का समूह हर मंडल के लिए बनाया है। मंत्री दौरे कर रहे हैं, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने खुद भी जिलों का दौरा कर मंडलवार समीक्षा शुरू कर दी है।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया था। उसमें वह संकल्प थे, जो अगले पांच वर्ष में पूरे किए जाने हैं। मगर, सरकार बनते ही योगी ने मंत्रियों और शासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभागों का सौ दिन, छह माह, एक वर्ष और पांच वर्ष की कार्ययोजना बनाकर काम करें। इसका प्रस्तुतीकरण देखने के साथ ही कह दिया कि इनमें से अधिकांश काम 2024 तक पूरे कर लेने हैं। माना यही जा रहा है कि यह तैयारी लोकसभा चुनाव की है। अधिकांश योजनाओं का लाभ जनता को मिलने से उसे डबल इंजन यानी केंद्र और प्रदेश में समान सरकार होने के लाभ का अहसास होगा। इसे ध्यान में रखते हुए ही सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्रियों की अध्यक्षता में तीन-तीन मंत्रियों का समूह सभी 18 मंडलों के लिए बना दिया। इन्हें जिम्मा दिया गया है कि वह जिलों का दौरा कर वहां विकास योजनाओं की समीक्षा करें। जिले की समस्या और संभावनाओं पर रिपोर्ट तैयार करें। उसी रिपोर्ट के आधार पर वह वरिष्ठ अधिकारी प्रत्येक जिले का माडल प्लान बनाएंगे, जिन्हें नोडल अधिकारी बनाया जाएगा।

मंत्री इस काम में जुटे हुए हैं। वह लगातार दौरे कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री ने खुद भी निरीक्षण शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को उन्होंने अयोध्या में विकास योजनाओं की समीक्षा की। अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं।

अयोध्या मंडल की नब्ज टटोलकर शुक्रवार शाम को लौटे योगी शनिवार को झांसी पहुंचे। वहां झांसी मंडल की विकास योजनाओं को परखा। सूत्रों ने बताया कि वहां से लौटकर मुख्यमंत्री किसी अन्य मंडल में निरीक्षण का कार्यक्रम तय करेंगे। मंत्रियों के समूह के इतर वह खुद भी हर मंडल के किसी न किसी जिले में दौरा करने जाएंगे। उद्देश्य यही है कि विकास योजनाओं को तेज गति से पूरा कराया जा सके।

झांसी स्थित किला में आयोजित लाइट एंड साउंड कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजिटर डायरी में लिखे उद्गार ’सौ : सूचना विभाग
  • ’अयोध्या के बाद झांसी मंडल की समीक्षा करने पहुंचे मुख्यमंत्री
  • ’2024 को लक्ष्य बनाकर योगी सरकार-2.0 ने पकड़ी रफ्तार
जासं, झांसी : मुख्यमंत्री ने किला में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम देखने के बाद विजिटर डायरी में वीरांगना के अमर बलिदान को याद कर लिखा-

‘भारत की आजादी का प्रथम स्वतंत्र्य समर अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। इस स्वतंत्र्य समर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम बड़े सम्मान के साथ भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता, शौर्य और आजादी के इन महत्वपूर्ण घटनाक्रम को स्मार्ट सिटी मिशन के लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी के सामने प्रस्तुत करना अत्यंत सराहनीय पहल है। इतिहास के इन्हीं पलों के संबंध में कहा गया है कि अतीत को विस्मृत करके वर्तमान का नव-निर्माण नहीं हो सकता। इस कार्यक्रम को अन्य प्रकार से भी आगे बढ़ाने का काम होना चाहिए।’
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close