Sarkari naukri :- सरकारी नौकरियों के लिए कंप्यूटर कोर्स तय, इंटर के बाद किए जाने वाले ये डिप्लोमा कोर्स होंगे मान्य - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Sarkari naukri :- सरकारी नौकरियों के लिए कंप्यूटर कोर्स तय, इंटर के बाद किए जाने वाले ये डिप्लोमा कोर्स होंगे मान्य

Sarkari naukri :- प्रदेश सरकार के समूह ‘ग’ के ऐसे पद जिनमें कंप्यूटर शिक्षा व टाइपिंग आदि अनिवार्य होती है, उनके लिए नए सिरे से कंप्यूटर के डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रम तय कर दिए गए हैं। सरकार ने गुरुवार को ऐसी नौकरियों के लिए कंप्यूटर प्रमाण पत्र ‘ओ’ लेवल और उसके समकक्ष कोर्स को मान्य करते हुए पाठ्यक्रम की सूची जारी कर दी है। नई भर्तियों में कंप्यूटर के यही प्रमाण पत्र अब मान्य होंगे।

अपर मुख्य सचिव कार्मिक देवेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को शासनादेश जारी करते हुए विभागाध्यक्षों के साथ सभी मंडलायुक्तों व डीएम को निर्देश भेज दिए हैं। इसके मुताबिक केंद्र व राज्य सरकार के किसी बोर्ड, विश्वविद्यालय, यूजीसी, एआईसीटीई, एनआईईएलआईटी (डीओईएसीसी) से मान्यता प्राप्त सरकारी व निजी संस्थान से एक वर्ष की अवधि का ‘ओ’ लेवल पाठ्यक्रम मान्य होगा। इसी तरह इंटर के बाद एक साल की अवधि वाले 28 कंप्यूटर पाठ्यक्रमों को भी मान्य किया गया है।

इंटर के साथ ही एक वर्ष की अवधि का पीजीडीसीए, डीसीए पाठ्यक्रम पास होने वाले को पात्र माना जाएगा। यूपीडेस्को से उत्तीर्ण एक साल का डिप्लोमा इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को पात्र माना गया है। स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में कम से कम एक वर्ष कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन करने वाला भी पात्र होगा। बीएससी आईटी, एमसीए, बीटेक ए लेवल, बी लेवल व सी लेवल वाले को भी पात्र माना गया है। बीसीए, एमसीए, सायबर लॉ एंड सिक्योरिटी और बीएससी में कंप्यूटर साइंस एप्लीकेशन एक विषय के रूप में कम से कम एक वर्ष को पत्र माना गया है। आईटीआई से 52 सप्ताह का कोर्स को भी मान्य किया गया है।

इंटर के बाद किए जाने वाले ये डिप्लोमा कोर्स होंगे मान्य : डिप्लोमा इन ऑफिस आटोमेशन एंड पब्लिसिंग, डिप्लोमा इन ऑफिस मैनेजमेंट एप्लीकेशन, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर हार्डवेयर, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग को पात्र माना गया है। डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, डिप्लोमा इन कंप्यूटराइज्ड फाइलेंसियल एकाउंटिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर स्किल, डिप्लोमा इन कंप्यूटर टीचर ट्रेनिंग, डिप्लोमा इन प्रोग्रामिंग, डिप्लोमा इन इंफ्रामेशन सिस्टम, डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट को पात्र माना गया है। डिप्लोमा इंफार्मेशन टेक्नॉलोजी, डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन डेस्कटॉप पब्लिसिंग, मास्टर डिप्लोमा इन कंप्यूअर एप्लीकेशन, मास्टर डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंफार्मेशन एंड सिस्टम मैनेजमेंट, मास्टर डिप्लोमा इन इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, एडवांस डिप्लोमा इन हाडवेयर एंड नेटवर्किंग, एडवासं डिप्लोमा इन इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, आटोमेटेड डॉटा प्रोसेसिंग कोर्स, एडवांस डिप्लोमा इन साफ्टवेयर इंजीनियरिंग, ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर वेब डिजायनिंग को पात्र माना गया है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close