1.68 लाख कर्मचारी - पेंशनरों को मिलेगा कैशलेस इलाज | 1.68 lakh employees - pensioners will get cashless treatment - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

1.68 लाख कर्मचारी - पेंशनरों को मिलेगा कैशलेस इलाज | 1.68 lakh employees - pensioners will get cashless treatment

1.68 lakh employees - pensioners will get cashless treatment
लखनऊ। लखनऊ के करीब 1.68 लाख कर्मचारी और पेंशनरों के लिए इलाज कराना अब आसान होगा। ऐसे कर्मचारियों का स्टेट हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है। इससे पांच लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज कराया जा सकेगा। मेडीक्लेम लेने के लिए सीएमओ कार्यालय व अन्य कागजी कार्यवाही के पचड़े से भी निजात मिलेगी। जिला प्रशासन के कोषागार ने स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया पर काम शुरू करा दिया है।
मुख्य कोषाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि स्टेट हेल्थ कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सत्यापन के बाद सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमोदन दे दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद ई-केवाईसी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सेतु पोर्टल पर की जा सकेगी। इसके बाद स्टेट हेल्थ कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। यह कार्ड निजी और सरकारी अस्पताल में उपयोग हो सकेगा। अस्पतालों की सूची आयुष्मानयूपी डॉट इन वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

अभी देने होते हैं इलाज के बिल

अभी कर्मचारी और पेंशनर्स को इलाज के बाद अपने खर्च के बिल विभाग को देने होते हैं। इसके बाद सीएमओ कार्यालय इन बिलों का सत्यापन और जांच करता है। यहां के अनुमोदन के बाद ही विभाग से इलाज के खर्च का भुगतान होता है। इससे कई बार सामान्य बीमारी के इलाज के खर्च के भुगतान के लिए भी कर्मचारी व पेंशनर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close