1.81 करोड़ बच्चों का परिषदीय स्कूलों में कराया गया दाखिला, जबकि इतना मिला है शिक्षकों को टारगेट | 1.81 crore children got admission in council schools, while teachers have got so much target - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

1.81 करोड़ बच्चों का परिषदीय स्कूलों में कराया गया दाखिला, जबकि इतना मिला है शिक्षकों को टारगेट | 1.81 crore children got admission in council schools, while teachers have got so much target

1.81 crore children got admission in council schools, while teachers have got so much target
लखनऊ : प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अब तक कुल 1.81 करोड़ विद्यार्थियों का दाखिला कराया जा चुका है। योगी सरकार ने दो करोड़ बच्चों के नामांकन का लक्ष्य रखा था जो अब पूरा होने के करीब है। ईंट भट्टों व अन्य उद्योगों में काम कर रहे बाल श्रमिकों का भी नामांकन कराया गया है। ताकि उनका भविष्य संवारा जा सके।

वर्ष 2016-17 में इन परिषदीय स्कूलों में 1.52 करोड़ विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे थे, मगर बीते पांच सालों में यह संख्या काफी बढ़ी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वर्ष 2022-23 में इन स्कूलों में विद्यार्थियों की कुल संख्या बढ़ाकर दो करोड़ किए जाने का लक्ष्य रखा है। बीते चार अप्रैल 2022 को खुद मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती जिले से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की थी। सभी स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने आसपास के क्षेत्र के ऐसे बच्चे जो स्कूल नहीं जा रहे हैं, उनके अभिभावकों से संपर्क कर उनका दाखिला कराएं। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों की भी मदद लें।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close