👇Primary Ka Master Latest Updates👇

लापरवाह शिक्षकों पर नजर रखने के लिए है शिक्षक डायरी

 कुशीनगर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टियों के बाद परिषदीय विद्यालयों में बेहतर पठन-पाठन का वातावरण बनाने व लापरवाह शिक्षकों पर नजर रखने के लिए औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को दुदही के बीईओ अनिल कुमार मिश्र ने क्षेत्र के दर्जन भर विद्यालयों का निरीक्षण किया। 




शिक्षकों से शिक्षक डायरी अनिवार्य रूप से भरने को कहा तथा बताया कि लापरवाह शिक्षकों पर नजर रखने के लिए शिक्षक डायरी है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि शिक्षा को सभी के पास पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। आउट आफ स्कूल बच्चों के अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर पुनः उन बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जाए। प्रधानाध्यापक टाइम टेबल के अनुसार बच्चों की पढाई सुनिश्चित करें। सभी शिक्षक डायरी को अद्यतन रखें। स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों को बुलाने का प्रबंध करें। शिक्षकों के अनुपात में सभी शिक्षक छात्रों बांट लें और छात्र के विद्यालय न आने पर संबंधित शिक्षक घर जाकर जानकारी प्राप्त करें कि वह विद्यालय क्यों नहीं आया। डीबीटी, आधार सत्यापन, खाद्यान्न वितरण की प्रगति, आपरेशन कायाकल्प की प्रगति, निपुण भारत अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए। शिक्षण की विधा में परिवर्तन लाकर उसे और अधिक रोचक बनाया जा सकता है, जिससे विद्यार्थी रुचि लें और ध्यान पूर्वक अध्ययन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,