👇Primary Ka Master Latest Updates👇

कार्यपरिषद शिक्षक भर्ती पर दोबारा लेगा फैसला | Executive Council will again decide on teacher recruitment

Executive Council will again decide on teacher recruitment
केजीएमयू शिक्षक भर्ती को लेकर कार्य परिषद का फैसला सवालों के घेरे में आ गया है। पदों को तय करने में चूक की बात को लेकर कार्य परिषद ने शिक्षक भर्ती रद्द की थी। राजभवन ने दोबारा कार्य परिषद की बैठक कर शिक्षक भर्ती में फैसले के निर्देश दिए।
10 जनवरी 2020 को केजीएमयू में शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। एनॉटमी, कम्युनिटी मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ, वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग, पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री, पैथोलॉजी और फॉर्माकोलॉजी विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी। साक्षात्कार के लिए आवेदकों के नाम तय किए गए। तय समय पर साक्षात्कार हुए। शिक्षकों की भर्ती का रिजल्ट कार्य परिषद में रखा गया। इसमें द्विव्यांगजन आरक्षण के तहत सीट तय न होने की बात कही गई। लिहाजा कार्य परिषद ने विज्ञापन रद्द करने की संस्तुति कर दी थी। इसके खिलाफ राजभवन में शिकायत हुई। राजभवन ने केजीएमयू को प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियम तबदील पर असंतोष जाहिर किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,