जुलाई महीने से बायोमेट्रिक महीने से लगेंगी शिक्षकों की उपस्थिति,पांच साल पहले भी बायोमीट्रिक मशीन में दर्ज होती थी हाजिरी | From the month of July, the attendance of teachers will start from the month of Biometric, even five years ago, attendance was recorded in the biometric machine - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

जुलाई महीने से बायोमेट्रिक महीने से लगेंगी शिक्षकों की उपस्थिति,पांच साल पहले भी बायोमीट्रिक मशीन में दर्ज होती थी हाजिरी | From the month of July, the attendance of teachers will start from the month of Biometric, even five years ago, attendance was recorded in the biometric machine

जुलाई महीने से बायोमेट्रिक महीने से लगेंगी शिक्षकों की उपस्थिति,पांच साल पहले भी बायोमीट्रिक मशीन में दर्ज होती थी हाजिरी


कानपुर: madhamik vidyalya में teachers की हाजिरी और उनकी उपस्थिति का समय biometric machine में दर्ज होगा।माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिले के 13 राजकीय हाईस्कूल व आठ राजकीय इंटर कालेजों को जुलाई के पहले सप्ताह से  biometric machine का संचालन शुरू करने के लिए चिह्नित किया है। यह व्यवस्था लागू होने से 21 माध्यमिक स्कूलों में 250 teachers को बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी लगानी होगी।

राज्य Government के आदेश के बाद  madhamik shiksha vibhag ने सौ Day's की कार्ययोजना में राजकीय इंटर कालेजों में शिक्षकों teachers की बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था लागू करने का लक्ष्य तय किया है। shiksha vibhag ने पोर्टल तैयार कर लिया है। जिले के माध्यमिक स्कूलों में biometric machine लगाने व जहां मशीनें लगी हैं उन्हें दुरुस्त करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हाल ही में पोर्टल द्वारा बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने का परीक्षण सफल होने का दावा किया गया है। डीआइओएस सतीश तिवारी ने बताया कि राजकीय school में बायोमीट्रिक मशीन के जरिए teachers की उपस्थिति दर्ज की होगी। सभी प्रधानाचार्यों को सूचित कर दिया गया है। आनलाइन उपस्थिति ब्योरा ही teachers का वेतन Vetan तय करेगा।

पांच साल पहले भी बायोमीट्रिक मशीन में दर्ज होती थी हाजिरी

पांच साल पहले madhyamik school में biometric machine से हाजिरी दर्ज होती थी, लेकिन व्यवस्था पूरी तरह से अमल में न लाए जाने से ठप हो गई थी। अब शासन व madhamik shiksha vibhag ने एक बार फिर online हाजिरी दर्ज किए जाने के आदेश जारी किए हैं। स्कूलों में मशीनों को अपडेट Update कराने का काम पूरा हो चुका है।


Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close