इस सत्र में शिक्षकों के तबादले मुश्किल, परस्पर तबादले के लिए पूरे वर्ष पोर्टल खुला रहेगा | In this session, the transfer of teachers is difficult, the portal will be open throughout the year for mutual transfers. - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

इस सत्र में शिक्षकों के तबादले मुश्किल, परस्पर तबादले के लिए पूरे वर्ष पोर्टल खुला रहेगा | In this session, the transfer of teachers is difficult, the portal will be open throughout the year for mutual transfers.

In this session, the transfer of teachers is difficult, the portal will be open throughout the year for mutual transfers. 
इस सत्र में शिक्षकों के तबादले मुश्किल
लखनऊ। इस शैक्षिक सत्र में परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले होना मुश्किल है। हालांकि अंतर्जनपदीय तबादले संबंधी अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में उच्च स्तरीय बैठक में अंतर्जनपदीय तबादले न करने पर सहमति बन गई है। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद तबादला नीति के अनुसार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। पिछले कई वर्षों से जिले के अंदर तबादले नही हुए हैं।

परस्पर तबादले के लिए पूरे वर्ष पोर्टल खुला रहेगा

परस्पर यानी म्यूचुअल तबादले के लिए पूरे वर्ष पोर्टल खुला रहेगा। इसमें शिक्षकों को अनिवार्य आहर्ताओं से भी छूट दी जाएगी। इसकी नीति विभाग अलग से बना रहा हैं। इसमें यदि बलिया का शिक्षक बागपत तबादल चाहता है तो बागपत का एक शिक्षक भी बलिया स्थांनातरित होकर आयेगा। 2020 में पहली बार म्यूचुअल तबादले खोले गए थे.

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close