Sarkari naukri :- एएनएम व नर्स के 8037 पद भरे जाएंगे - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Sarkari naukri :- एएनएम व नर्स के 8037 पद भरे जाएंगे

Sarkari naukri :- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि अस्पतालों में खाली एएनएम और स्टाफ नर्स के 8037 पदों पर पारदर्शी तरीके से भर्तियां की जाएं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गवर्निंग बॉडी की बैठक में सोमवार को अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
मुख्य सचिव को बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा नर्सिंग स्टॉफ व एएनएम स्टॉफ नर्स, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के वित्तीय वर्ष 2021-22 में 58,746 स्वीकृत पदों में 46,197 संविदा कर्मी कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार हो रहे सुधारों से प्रदेश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसलिए रिक्त पदों को जल्द भरा जाए। हमें ऐसा स्वास्थ्य ढांचा विकसित करना है जो पूरे देश के लिए रोल मॉडल बने। हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के क्षेत्र में हमें मिशन मोड में काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आने वाले रोगियों से स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं के बारे में फीड बैक के लिए सर्वे कराया जाए।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close