परिषदीय स्कूल में छात्र के झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल, प्रधानाध्यापिका ने दी यह सफाई | The video of the student sweeping the council school went viral, the headmistress gave this clarification - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

परिषदीय स्कूल में छात्र के झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल, प्रधानाध्यापिका ने दी यह सफाई | The video of the student sweeping the council school went viral, the headmistress gave this clarification

The video of the student sweeping the council school went viral, the headmistress gave this clarification
गजरौला। परिषदीय विद्यालय में छात्र के झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल होने से शिक्षाविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वीडियो में छात्र ने बड़ी झाड़ू हाथ में थाम रखी है। जिससे वह सफाई कर रहा है।
बृहस्पतिवार को वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक परिषदीय विद्यालय के छात्र के हाथ में झाड़ू है। वह विद्यालय परिसर में झाड़ू लगा रहा है। वीडियो नगर पालिका के निकट संविलियन विद्यालय का बताया जा रहा है। छात्र द्वारा स्कूल में झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा रानी का कहना है कि जिस छात्र के हाथ में झाड़ू दिखाई दे रही है, वह मानसिक रूप से कमजोर है। विद्यालय का कर्मचारी झाड़ू लगाते समय थक गया था। उसने झाड़ू रख दी थी। मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण छात्र ने उसे उठा लिया। स्कूल में किसी छात्र या छात्रा से झाड़ू नहीं लगवाई जाती।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close