Employment news :- दो चरणों में होगी एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती, स्कूलों में नौ हजार से अधिक पद हैं खाली - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Employment news :- दो चरणों में होगी एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती, स्कूलों में नौ हजार से अधिक पद हैं खाली

Employment news :- राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती अब दो चरणों में होगी। ठीक वैसे जैसे पीसीएस में होती है। पहले प्रारंभिक परीक्षा कराई जाएगी। इसमें सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से लोक सेवा आयोग ने एक चरण में भर्ती की व्यवस्था समाप्त करने का निर्णय लिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग से आयोग को सहायक अध्यापकों के पांच हजार से अधिक रिक्त पदों की सूचना मिली है।
कुछ विषयों में अर्हता को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने से विज्ञापन जारी नहीं हो पा रहा है। इससे पहले आयोग ने पहली बार 2018 में 10768 पदों पर भर्ती निकाली थी। 29 जुलाई 2018 को लिखित परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक के आरोप में आयोग की तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना के कारण आयोग की काफी बदनामी हुई थी। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के मकसद से आयोग ने दो चरणों में भर्ती कराने का निर्णय लिया है। विज्ञापन जारी होने तक रिक्त पदों की संख्या बढ़ सकती है।

स्कूलों में नौ हजार से अधिक पद हैं खाली

प्रयागराज। प्रदेश के 2332 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 9882 पद खाली हैं। इन स्कूलों में प्रवक्ता के 4700 व सहायक अध्यापक के 19300 कुल 24000 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 2717 प्रवक्ता और 12294 सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। प्रवक्ता के 1986 व सहायक अध्यापक के 7006 कुल 9882 पद रिक्त हैं।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close