👇Primary Ka Master Latest Updates👇

School chalo abhiyan :- माध्यमिक विद्यालयों में भी शुरू होगा स्कूल चलो अभियान

School chalo abhiyan लखनऊ : अब माध्यमिक विद्यालयों व उच्च शिक्षा संस्थानों की भी गर्मी की छुट्टियां खत्म हो गई हैं, शुक्रवार को सभी स्कूल-कालेज खुल जाएंगे। प्राथमिक स्कूलों की तर्ज पर स्कूल चलो अभियान माध्यमिक शिक्षा शुरू करने की तैयारी है। इससे छात्र-छात्राओं की ड्राप आउट दर कम करके शत-प्रतिशत नामांकन कराया जा सकेगा। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी 10 मई को ही इसका एलान कर चुकी हैं, जल्द विभाग इसके दिशा-निर्देश जारी करेगा ।

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय छुट्टियों के बाद 16 जून को ही खुल गए हैं। विभाग कक्षा 9 व 11 में छात्र- छात्राओं के पंजीकरण के साथ ही हाईस्कूल व इंटर परीक्षा के लिए फार्म भरने का कार्यक्रम भी जारी करेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एकेडमिक कैलेंडर में पहली बार विद्यार्थियों के सतत मूल्यांकन के लिए पांच मासिक परीक्षाएं भी कराएगा। पहली परीक्षा जुलाई माह में ही होनी है, इसमें बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, अगस्त में होने वाली परीक्षा में वर्णनात्मक सवाल पूछे जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग में अभी तक पाठ्य पुस्तकों का प्रबंध नहीं हो सका है। बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराता है। पाठ्य पुस्तक अधिकारी श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि आठ जिलों अलीगढ़, आगरा, मथुरा, गोरखपुर, हाथरस, रायबरेली, बाराबंकी व बुलंदशहर में किताबों की आपूर्ति शुरू हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,