बारिश होते ही 20 से अधिक परिषदीय विद्यालयों में बजती है छुट्टी की घंटी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

बारिश होते ही 20 से अधिक परिषदीय विद्यालयों में बजती है छुट्टी की घंटी

महोबा जिले के 20 से अधिक परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवन नौनिहालों के लिए मुसीबत बने हुए है। हालत यह है कि बारिश होते ही विद्यालयों में छुट्टी की घंटी बज जाती है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका।
ब्लॉक जैतपुर की ग्राम पंचायत इंदौरा के रतिया का खुड़े गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय की हालत बेहद जर्जर है। छतों से मलबा गिरता है और चटकी दीवारो से हमेशा खतरा बना रहता है। यहां एक ही कक्ष में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जाता 1 प्रधानाध्यापक मोहम्मद परवेज ने बताया कि विद्यालय की चहारदिवारी सालों से टूटी है। भवन जर्जर है, नए भवन के लिए कई बार लिखापढ़ी की गई। विद्यालय में मवेशी घुस आते हैं। जिससे पढ़ाई में व्यवधान होता है शौचालय की हालत जर्जर है। कुछ ऐसा ही हाल ब्लॉक कबरई के प्राथमिक विद्यालय कौहारी का है। विद्यालय भवन की छतों का प्लास्टर गिर रहा है। किसी भी समय जर्जर भवन के ध्वस्त होने की आशंका के बीच विद्यालय परिसर में कक्षाएं संचालित हो रही हैं। खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण कर रहे। यहां बारिश शुरू होते हो छुट्टी की घंटी बजा दी जाती है। इस विद्यालय में छात्र संख्या 155 हैं।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close