शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण हो' - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण हो'

हसनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हसनपुर की बैठक बीआरसी कार्यालय करनपुर माफी पर हुई। इसमें शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। समस्याओं के निस्तारण की खंड शिक्षा अधिकारी से भी बात की गई।

ब्लॉक अध्यक्ष होमपाल सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए। कहा कि प्रतिकर अवकाश, अवैतनिक अवकाश, एरियर भुगतान, उपार्जित अवकाश व अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाए ब्लॉक मंत्री इरशाद अली ने बताया कि हमारे ब्लॉक के सभी शिक्षक और संगठन के पदाधिकारी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। लेकिन कई समस्या है, जिन पर ध्यान नहीं किया जा रहा। बच्चों का आधार न बन पाना और डीबीटी पोर्टल, ईएल, सीएल का अपडेट न हो पाना व अन्य सभी समस्याओं के लिए खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान से वार्ता की गई।

इस मौके पर ब्लॉक कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता, सोम सिंह, मीतू देवल, दलीप कुमार, गजेंद्र कुमार, देशवीर सिंह, निजामुद्दीन, डॉ. पीएस त्यागी, सौरभ जिंदल, इरशाद अंसारी, आरिफा खातून, विनीत गौड़, संजय यादव, सोनू कुमार, सूर्यकांत, नमित कुमार, पायल रानी, जीशान, जनेशपाल व आशीष रस्तोगी मौजूद रहे। संवाद

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close