घर बैठे मुक्त में वेतन ले रहें थे तीन अध्यापक, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

घर बैठे मुक्त में वेतन ले रहें थे तीन अध्यापक, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

बलिया। Uttar Pradesh के बलिया जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने school जाने बिना घर बैठे मुफ्त का वेतन ले रहे दो  parishadiya vidyalaya के तीन techers को मंगलवार को Suspended कर दिया।इनमें एक प्रधानाध्यापक Headmaster भी शामिल है। विभाग vibhag के सूत्रो ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीराम सिंह ने District के रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय Vidyalaya चौहान बस्ती रामपुर व prathmik vidyalaya लबकरा का Monday को निरीक्षण किया था।इस दौरान विद्यालय भोजन बनाने वाली सावित्री ने सिंह को बताया कि यहां कभी भी कोई छात्र या अध्यापक नहीं आते है।

BSA ने Vidyalaya पर तैनात प्रधानाध्यापक देवेन्द्र यादव व सहायक अध्यापिका प्रतिभा यादव को प्रथम दृष्टया विद्यालय Vidyalaya न आकर घर बैठे वेतन लेकर सरकारी धन का दुरूपयोग करने एवं Vidyalaya के छात्रों को शिक्षा से वंचित रखने के आरोप में Suspended कर दिया। प्रधानाध्यापक को प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नं. 4 व सहायक अध्यापिका को कम्पोजिट विद्यालय रसड़ा से सम्बद्ध किया है। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी BIO सीयर को सौंपी गई है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close