इस जिले में भारी बारिश के चलते आज और कल बंद रहेंगे एक से लेकर आठवीं तक के स्कूल, DM का आदेश जारी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

इस जिले में भारी बारिश के चलते आज और कल बंद रहेंगे एक से लेकर आठवीं तक के स्कूल, DM का आदेश जारी

अलीगढ़। डीएम DM इन्द्र विक्रम सिंह ने मौसम विभाग Wethers department द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी के चलते जनपद के कक्षा 01 से 08 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों vidyalaya को तत्काल प्रभाव से आगामी दो दिन के लिये बन्द करने के निर्देश दिए हैं।DM Inder Vikram Singh ने जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष गौतम एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA सतेन्द्र कुमार ढ़ाका को निर्देशित किया है

कि निर्देशों को कड़ाई से अनुपालन कराते हुए 21 व 22 सितम्बर September को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों vidyalaya को बन्द कराना सुनिश्चित करें।DM Inder Vikram Singh ने बताया कि विगत दो दिनों Day's से लगातार हो भारी बरसात Heavy Rain के दृष्टिगत जगह-जगह निचले स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गयी है। मौसम विभाग Wethers department द्वारा आगामी दो दिन Day's और भारी बरसात के संकेत दिये गये हैं जिससे बच्चों को स्कूल पहुॅचने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। बच्चों को सुरक्षित रखने के लिये स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बन्द कराया गया है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close