आधार प्रमाणीकरण बिना रुकेगी पेंशन - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

आधार प्रमाणीकरण बिना रुकेगी पेंशन

लखनऊ। आधार प्रमाणीकरण न होने से 88 हजार लोगों की सरकारी पेंशन रुक सकती है। अक्तूबर के पहले सप्ताह में पेंशन जारी होगी।

मौजूदा समय नौ हजार दिव्यांग पेंशन, 24 हजार निराश्रित महिला पेंशन और 38 हजार वृद्धावस्था पेंशनधारकों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है। समाज कल्याण विभाग ने आधार प्रमाणीकरण के लिए जिम्मेदारी डीपीओ को सौंपी है। उनकी अध्यक्षता में कई टीमें बनाई गईं हैं जो सत्यापन कर आधार नम्बर बैंक खाते से लिंक करा रही हैं। डीपीओ विकास सिंह ने बताया कि जिन लोगों को वृद्धावस्था, दिव्यांग या निराश्रित महिला पेंशन मिल रही है उनसे अपील की गई है कि आधार से प्रमाणीकरण करा लें नहीं तो अगली किश्त खातों में नहीं आएगी।

नाम के अंतर से हो रही दिक्कत पेंशनधारकों की मदद के लिए विभाग अपने स्तर से भी प्रयास कर रहा है। दिक्कत वहां आ रही है जहां पर बैंक खाते और आधार में नाम का अंतर मिल रहा है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close