पाठ्यपुस्तक अधिकारी समेत चार अफसरों का तबादला निशुल्क किताबों की आपूर्ति में देरी बताई जा रही वजह - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

पाठ्यपुस्तक अधिकारी समेत चार अफसरों का तबादला निशुल्क किताबों की आपूर्ति में देरी बताई जा रही वजह

लखनऊ। शासन ने प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क किताबों के वितरण की व्यवस्था संभाल रहे बेसिक शिक्षा विभाग के पाठ्यपुस्तक अधिकारी का तबादला कर दिया है। माना जा रहा है कि उन्हें किताबों की आपूर्ति निर्धारित समय सीमा में न हो पाने के कारण हटाया गया है। इसके अलावा तीन अन्य अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं।

अब तक पाठ्यपुस्तक अधिकारी व वरिष्ठ विशेषज्ञ, निर्माण व वरिष्ठ विशेषज्ञ, स्कूल शिक्षा के पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे श्याम किशोर तिवारी को अब समग्र शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ में वरिष्ठ विशेषज्ञ पद पर तैनात किया गया है। विभागीय अधिकारी इसे सामान्य तबादला करार दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसके पीछे जिलों में किताबों की आपूर्ति समय से न होना पाना बता रहे हैं।

गौरतलब है कि कुल साढ़े 11 करोड़ किताबों की आपूर्ति जिलों में पांच सितंबर तक होनी थी, लेकिन अभी तक यह पूरी नहीं हो पाईं है। उधर, अन्य तबादलों में लखनऊ डायट के प्राचार्य पवन कुमार सचान का स्थानांतरण संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रशिक्षण, एससीईआरटी लखनऊ के पद पर किया गया है। उन्हें पाठ्यपुस्तक अधिकारी व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ मंडल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।


वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रशिक्षण, एससीईआरटी लखनऊ के पद पर तैनात अजय कुमार सिंह को प्राचार्य डायट लखनऊ के पद पर भेजा गया है। इसी तरह प्राचार्य, राज्य शिक्षा संस्थान, प्रयागराज के पद पर तैनात डॉ. आशुतोष दुबे को उप निदेशक, एससीईआरटी लखनऊ के पद भी स्थानांतरित किया गया है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close