बेसिक स्कूलों को इस बार समय से मिलेंगी नि शुल्क पाठ्य पुस्तकें - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

बेसिक स्कूलों को इस बार समय से मिलेंगी नि शुल्क पाठ्य पुस्तकें

परिषदीय स्कूल में निशुल्क दी जाने वाली किताबें अगले सत्र में समय से मिलेंगी। इसके लिए टेण्डर निकाल दिया गया है। इस महीने के अंत में प्रकाशकों व मुद्रकों के साथ अनुबंध कर लिया जाएगा।

सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले 1.91 करोड़ बच्चों को सरकार पाठ्य पुस्तकें व कार्य पुस्तिकाएं उपलब्ध कराती है। अभी कक्षा चार से आठ तक के लिए टेण्डर निकाला गया है। कक्षा एक से तीन तक के लिए 2023-24 से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाना है लिहाजा कैबिनेट से मंजूरी के बाद इसके लिए भी टेण्डर निकाला जाएगा। वहीं कक्षा चार से आठ तक के लिए नवम्बर के अंत तक अनुबंध किया जाएगा और अनुबंध के तीन महीने के अंदर किताबों की सप्लाई शुरू हो जाती है। लिहाजा, मार्च में किताबें पहुंचने लगेंगी और अप्रैल में नए सत्र की शुरुआत के साथ ही बच्चों को किताबें दी जाएंगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close