👇Primary Ka Master Latest Updates👇

दस स्कूलों को बनाएंगे निपुण विद्यालय बनाएंगे एआरपी

बलिया। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए ब्लॉकों में तैनात अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स (एआरपी) अब अपने क्षेत्र के दस विद्यालयों को निपुण विद्यालय के रूप में विकसित करेंगे। इन विद्यालयों को दिसंबर 2023 तक विकसित करने का लक्ष्य है महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसएस को इस योजना के क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।
प्रशिक्षण के जिला समन्वयक ओपी सिंह ने बताया कि जिले में 66 एआरपी नियुक्त है, जो 17 ब्लॉक और नगर क्षेत्र के स्कूलों का मार्गदर्शन करते हैं। शासन की ओर से परिषदीय स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए यह काम किया जा रहा है। इसी क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर प्रत्येक एआरपी को अपने ब्लॉक क्षेत्र के 10 स्कूलों का चयन करके निपुण विद्यालय बनाने के लिए कहा है।

एआरपी 10 नवंबर 2022 तक स्कूलों का चयन करके सूची बीएसए को देंगे, जिसे राज्य परियोजना कार्यालय को भेजा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,