असंयमित व्यवहार किए जाने के मामले में अध्यापक पर होगी कार्रवाई - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

असंयमित व्यवहार किए जाने के मामले में अध्यापक पर होगी कार्रवाई

बिलासपुर। खंड शिक्षा अधिकारी ने टेहरी ख्वाजा प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के खिलाफ असंयमित व्यवहार किए जाने के मामले में कार्रवाई करने की संस्तुति रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी है।
खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार के अनुसार ग्राम टेहरी ख्वाजा के क्षेत्र पंचायत सदस्य व अभिभावक मुफायत हुसैन, सद्दाम हुसैन, लईक अहमद आदि ने उन्हें बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक विकास विद्यार्थियों के साथ मारपीट करते हैं। स्कूल में रखी वस्तुएं भी फेंककर मार देते हैं। विद्यालय स्टॉफ से दुर्व्यवहार करते है। आरोप है कि शिक्षक ने लोगों को मारने के लिए अपने पास कुछ पत्थर भी एकत्र करके रखे हैं। जिसके कारण सभी बच्चे स्कूल में जाने से कतराते हैं और अन्य शिक्षक भी भयभीत हैं। उन्होंने बीएसए को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि विद्यालय में भयमुक्त वातावरण को ठीक करने के लिए आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई किया जाना आवश्यक है, ताकि विद्यार्थियों का पठन पाठन कार्य ठीक से हो सके।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close