तीन साल की सदस्यता वाले शिक्षक ही लड़ पाएंगे प्राशिसं का चुनाव - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

तीन साल की सदस्यता वाले शिक्षक ही लड़ पाएंगे प्राशिसं का चुनाव

महराजगंज, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम में पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें 2 नवंबर से 16 नवंबर तक होने वाले जिले के सभी ब्लाक के संगठन के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए गाइड लाइन जारी की गई। यह स्पष्ट रूप से बताया कि ब्लाक कार्य समिति में वहीं शिक्षक चुनाव लड़ पाएंगे जिन्होंने लगातार संगठन के तीन साल का सदस्यता लिया हो। साथ ही साथ प्रांतीय अध्यक्ष को संबोधित इस बात की गारंटी के साथ शपथ पत्र भी देना होगा कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी किसी अन्य संगठन से नहीं जुड़े हों।

बैठक में जिला मंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष, मंत्री सहित अन्य पदों के उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने के लिए शिक्षक संघ का लगातार तीन वर्ष का सदस्य होना चाहिए। जिस ब्लॉक में जिस दिन निर्वाचन होगा उस दिन नामांकन व निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नामांकन पत्रों की बिक्री 11बजे से 11.30 बजे पूर्वाह्न तक, नामांकन दाखिला 12.30 बजे से अपराह्न 1 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच 1 बजे से अपराह्न 1.15 बजे तक, वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन अपराह्न 1.15 बजे, नामांकन पत्र वापसी अपराह्न 1.15 से 1.30 बजे तक, मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपराह्न 1.30बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना सायं 4.30 बजे से परिणाम आने तक होगी।

मतदान में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को अपना एक पहचान पत्र, आधार या पैन अपने साथ लाना होगा। बीएसए से निर्वाचन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को अनुमति मिल चुकी है। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली, ब्लाक अध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय, अलाउद्दीन खां, धनप्रकाश त्रिपाठी, अरविंद गुप्ता, हरीश शाही, प्रद्युम्न कुमार सिंह, सीताराम जायसवाल, देवेंद्र मिश्र, वीरेंद्र सिंह, बालमुकुंद पाठक, मंत्री अखिलेश पाठक, हरिश्चंद्र चौधरी, आनंद पाल गौतम, धन्नू चौहान, अनूप कुमार, राजू सिंह, लालबिहारी, राजेश यादव, विनोद यादव, विजय यादव, सह संयोजक, चंद्रभूषण पटेल सह संयोजक सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close