👇Primary Ka Master Latest Updates👇

जनपद में 07 साल बाद promotion of teachers की तैयारी

गोंडा। सात सालों से रुकी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया अब शुरू होगी। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद निदेशक basic education ने ब्यौरा मांगा है। बीएसए ने block education officers से मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट 12 जनवरी से पहले तलब की है। रिक्त पदों की रिपोर्ट तैयार होने के बाद पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू होगी।
जिले में दो हजार पद रिक्त हैं, लेकिन इस बीच कई शिक्षक रिटायर हो चुके हैं। इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। सबसे अधिक कमी तो primary schools में प्रधानाध्यापक और junior high schools में सहायक अध्यापकों की है। करीब एक हजार प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक से ही प्रधानाध्यापक का प्रभार देकर कार्य लिया जा रहा है। जिससे पढ़ाई भी प्रभावित है। इसी तरह junior high schools में भी आठ सौ के करीब सहायक अध्यापकों की कमी है। ऐसा तब है जब तीन हजार से अधिक शिक्षक छह साल की सेवा पूरी कर चुके हैं। कई तो दस साल की सेवा पूरी करने के बाद भी पदोन्नति नहीं पाए हैं।

Junior High School के प्रधानाध्यापक के पद पर नहीं होगी पदोन्नति

विभाग ने पदोन्नति प्रक्रिया शुरू तो की है, लेकिन जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति इस बार भी नहीं होगी। प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और जूनियर स्कूलों के सहायक अध्यापकों के पद पर पदोन्नति होनी है।

वर्ष 2013 में राज्य सरकार ने पहली बार गणित व विज्ञान के 29334 शिक्षकों की सीधी भर्ती की थी। पदोन्नति होकर आए शिक्षक और सीधी भर्ती के शिक्षक अपनी ज्येष्ठता को लेकर आमने-सामने हैं। यह मामला हाईकोर्ट में है। इसलिए जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति नहीं होगी।

Diet Principal की अध्यक्षता में होगी पदोन्नति

शिक्षकों के पदोन्नति के लिए Diet Principal की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी। इसके लिए रिक्त पदों का ब्यौरा तैयार होने बाद आदेश जारी होंगे। पदोन्नति के लिए अभी merit के मानक नहीं देखे जाएंगे। क्योंकि अभी तक Manav Sampada Portal पर इसके तय मानकों पर शिक्षकों का मूल्यांकन नहीं किया गया है। इस बार पदोन्नति पुराने तरीके से ही होगी। Diet Principal की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। शिक्षकों की गोपनीय आख्या के आधार पर जिला स्तर पर ज्येष्ठता सूची तैयार करके आपत्तियां लीं जाएंगी और ज्येष्ठता सूची के आधार पर पदोन्नति होगी।

जिले के स्कूलों पर एक नजर
  • परिषदीय स्कूलों की संख्या - 2612
  • प्राथमिक विद्यालय - 1710
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय - 421
  • कंपोजिट विद्यालय - 481
  • शिक्षकों की स्थिति पर एक नजर
  • प्रधानाध्यापक (उच्च प्राथमिक स्कूल) - 347
  • प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्कूल - 2127
  • सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक स्कूल - 2127
  • सहायक अध्यापक प्राथमिक स्कूल - 5512
शासन ने पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। निदेशक की ओर से रिक्त पदों की रिपोर्ट मांगी गई है, जिसे तैयार कराया जा रहा है। अखिलेश प्रताप सिंह, बीएसए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,