28 march तक class 4 से 8 तक की पुस्तकें होंगी उपलब्ध - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

28 march तक class 4 से 8 तक की पुस्तकें होंगी उपलब्ध

अंबेडकरनगर। 8 Kasturba Schools समेत कुल 1590 परिषदीय विद्यालयों के 2.42 million students को शिक्षासत्र के पहले सप्ताह में ही नई पुस्तकें उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है।

चयनित 14 agencies को निर्देशित किया गया है कि पहले चरण में वे 28 मार्च तक कक्षा चार से कक्षा आठ तक की नई पुस्तकें व 28 अप्रैल तक कार्य workbook उपलब्ध करा दें। उधर कक्षा एक से कक्षा तीन तक की पुस्तकें भी उपलब्ध कराने को लेकर जल्द ही आदेश जारी होने की उम्मीद है।

परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ Kasturba Schools में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शासन ने नई पुस्तक क्रय आदेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार पहले चरण में कक्षा चार से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं को 28 मार्च तक नई पुस्तकें जबकि 28 अप्रैल तक workbook उपलब्ध कराई जानी हैं।

गौरतलब है कि जिले में 1582 primary and upper primary schools तथा 8 Kasturba Schools संचालित हैं। इन विद्यालयों में 2.42 million students नामांकित हैं। बीएसए कार्यालय के अनुसार कक्षा चार से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं को नई पुस्तकें व कार्य पुस्तिकाएं उपलब्ध कराने के लिए क्रय आदेश जारी हो गया है। एक-दो दिन में कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं के लिए भी क्रय आदेश जारी हो जाएगा।

बीएसए कार्यालय के अनुसार छात्र-छात्राओं को समय पर पुस्तकें व workbook उपलब्ध कराने के लिए 14 एजेंसियां नामित की गई हैं। इनमें भगवत प्रिंटिंग प्रेस मथुरा, केलाजी बुक्स लिमिटेड मथुरा, दीपक प्रिंटिंग प्रेस हल्द्वानी, सिंघल एजेंसी लखनऊ, पीतांबरा बुक झांसी व नेशनल प्रिंटिंग प्रेस रांची आदि शामिल हैं।

class 4 to class 8 तक के छात्र-छात्राओं को नई पुस्तकें व workbook उपलब्ध कराने के लिए शासन से क्रय आदेश जारी हुआ है। शीघ्र ही कक्षा एक से तीन के लिए भी आदेश जारी होगा।
-भोलेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close