76 parishadiya school के शिक्षकों का वेतन बाधित - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

76 parishadiya school के शिक्षकों का वेतन बाधित

अमेठी। parishadiya schools में शैक्षिक व्यवस्था बेहतर बनाने के साथ शिक्षकों की मनमानी रोकने के लिए प्रेरणा पोर्टल पर प्रति माह औचक निरीक्षण अफसरों की ओर से किया जाता है। दिसंबर में अलग-अलग तारीखों में हुए निरीक्षण की रिपोर्ट आई तो 79 शिक्षकों के अनुपस्थित रहने का मामला संज्ञान में आया। बिना अवकाश स्कूल से अनुपस्थित रहने पर BSA ने एक दिन का वेतन रोक दिया है।

जिले में संचालित 1,139 प्राथमिक, 234 higher primary व 197 composite school में शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है। विभाग की कोशिश पर शिक्षकों की मनमानी भारी पड़ रही है।

शिक्षण व्यवस्था बेहतर बनाते हुए मनमानी रोकने के लिए विभाग सक्रिय हो गया है। State Project Director के निर्देश पर जिला समन्यवक व बीईओ के साथ जिला स्तरीय अफसरों से औचक निरीक्षण कराया जा रहा है। दिसंबर माह में प्रेरणा पोर्टल की मदद से बेसिक शिक्षा विभाग ने अलग-अलग तारीखों में निरीक्षण कराया।

निरीक्षण के बाद prerna portal पर अपलोड अफसर की निरीक्षण आख्या विभाग की मिली। रिपोर्ट में स्कूलों में शैक्षिक स्तर में कमी के साथ कई अन्य कमियां मिलीं। साथ ही 76 शिक्षकों के बिना Manav Sampada Portal पर अवकाश स्वीकृत अनुपस्थित रहने का मामला संज्ञान में आया।

पोर्टल पर मिली रिपोर्ट के बाद BSA संगीता सिंह ने शिक्षकों का उस दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। नोटिस में स्कूल में मिली शैक्षिक स्तर में कमी समेत अन्य कमियां को दूर करते हुए बिना अवकाश स्वीकृत अनुपस्थित रहने के संबंध में जवाब देने को कहा है। BSA ने निर्धारित तिथि तक जवाब नहीं मिलने तथा जवाब से संतुष्ट नहीं होने की दशा में विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close