Directorate of Higher Education को प्रयागराज से लखनऊ ट्रांसफर किए जाने के मुद्दे पर Directorate of Education Ministerial Employees Union के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को दोपहर बाद तीन बजे सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर उनके प्रयासों के लिए आभार जताया। संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार एवं मंत्री प्रदीप कुमार सिंह ने उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ स्थानान्तरित नहीं किए जाने के लिए एक ज्ञापन भी दिया। डिप्टी सीएम के आश्वासन पर कर्मचारियों में आंदोलन वापसी पर सहमति बनी है जिसकी घोषणा सोमवार को सुबह 930 बजे कार्यकारिणी की बैठक के बाद की जाएगी।
कर्मचारी नेताओं ने वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए डिप्टी सीएम से Directorate of Higher Education को लखनऊ स्थानान्तरित किए जाने सम्बन्धी 30 दिसंबर के शासनादेश को पूर्णत निरस्त कराए जाने का अनुरोध किया। जिस पर उप मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में ही बना रहेगा, स्थानान्तरित नहीं किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा सुधीर एम. बोबड़े से दूरभाष पर वार्ता की और Directorate of Higher Education को लखनऊ स्थानान्तरित नहीं किए जाने के संबंध में स्पष्ट निर्देश भी दिए। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री अमरनाथ प्रजापति, सम्पूर्णानन्द त्रिपाठी, आशीष कुमार, घनश्याम यादव, शशांक श्रीवास्तव, बेचन राम, राहुल पांडेय, आशुतोष शुक्ला, विष्णु कुमार, आलोक त्रिपाठी, दिलीप अग्रहरि, शोएब सिद्दीकी, शशिकान्त सिंह आदि शामिल रहे।


0 टिप्पणियाँ