👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Basic education department Portal failure, उपस्थिति लाक न होने से 10000 teachers का salary withheld

वरेली : Basic education department में पोर्टल की खराबी के चलते 10 हजार शिक्षकों को दिसंबर का वेतन नहीं मिल सका। winter vacation होने से कई शिक्षकों ने घूमने के लिए तैयारी की थी, लेकिन अब उन्हें समस्या आ रही है। यह स्थिति सिर्फ जिले या मंडल की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है।
जिले में साढ़े दस हजार शिक्षक हैं। दिसंबर के last week में ही मानव संपदा पोर्टल क्रैश हो गया था। तब से शिक्षकों को through the portal से अवकाश लेने में दिक्कतें आ रही थीं। teacher portal पर अपनी उपस्थिति भी लाक नहीं कर सके। इसके चलते उनका वेतन अब तक नहीं मिल सका। 31 दिसंबर से winter vacation होने से कई शिक्षक religious place व घूमने के लिए अन्य जगहों पर निकले हैं। उन्हें उम्मीद थी इस माह के शुरुआती तीन दिनों में वेतन आ जाएगा, लेकिन वेतन न आने से परेशानी हो रही है। internet media के माध्यम से पोर्टल की जानकारी ले रहे शिक्षक : शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा ने बताया कि बीते सोमवार को पोर्टल खुला था, लेकिन अधिक लोड होने से काफी मशक्कत के बाद कुछ ही शिक्षक उपस्थिति लाक कर सके।

अधिकांश शिक्षकों में मायूसी है। अब शिक्षक फोन और इंटरनेट मीडिया पर एक-दूसरे से पोर्टल के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

इसी सप्ताह के अंत तक शिक्षकों का वेतन रिलीज होने की उम्मीद है। इसको लेकर high officials से बात चल रही है। पोर्टल सही होने पर block education officers की ओर से उपस्थिति लाक होने के बाद वेतन मिल सकेगा।
- विनय कुमार, वीएसए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,