निदेशालय शिफ्टिंग के विरोध में आज से होगा कार्य बहिष्कार
प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक दो दिन के लिए होगी कलमबंद हड़ताल
Prayagraj Directorate of Higher Education को लखनऊ शिफ्ट किए जाने के विरोध में Directorate Staff Ministerial Union, उत्तर प्रदेश ने दो दिनी pen strike का निर्णय लिया है। बुधवार को हुई संघ की सामान्य सभा में तय हुआ कि पांच एवं छह जनवरी को सभी Staff Directorate आएंगे, लेकिन शासकीय कामकाज ठप रखेंगे।
यह work boycott प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक होगा। निर्णय लिया गया कि Directorate of Education Secondary, Directorate of Basic Education, Directorate of Higher Education, पत्राचार शिक्षा, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय प्रयागराज शिविर कार्यालय (माध्यमिक) पार्क रोड, शिविर कार्यालय (बेसिक) निशातगंज एससीईआरटी, पाठ्य पुस्तक / साक्षरता, वैकल्पिक शिक्षा उर्दू एवं प्राच्य भाषा लखनऊ में कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
सामान्य सभा में यह भी तय हुआ कि पांच एवं छह जनवरी को work boycott के बाद सात और आठ जनवरी को public representatives से संपर्क किया जाएगा और उनसे अपील की जाएगी कि directorate को प्रयागराज से बाहर जाने से रोकें।
इसके बाद भी बात नहीं बनती है तो नौ जनवरी को संघ की बैठक कर आंदोलन की अगली रणनीति तैयार की जाएगी। आम सभा में कर्मचारियों ने Directorate of Higher Education को प्रयागराज की गरिमा से जोड़ते हुए उसे किसी भी परिस्थिति में प्रयागराज से लखनऊ स्थानांतरित करने का विरोध किया।
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मंत्री प्रदीप कुमार सिंह सहित दीपक कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद शमशुद्दीन, आशीष कुमार, संपूर्णानंद, शिव प्रकाश यादव, अमरनाथ, घनश्याम यादव, बेचनराम, सुरेंद्र कुमार सिंह, अवनीश कुमार, दिलीप कुमार अग्रहरि, मोहम्मद सुएब सिद्दीकी, विष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।


0 टिप्पणियाँ