👇Primary Ka Master Latest Updates👇

परिषदीय विद्यालयों माध्यमिक विद्यालयों व मदरसों में अवकाश तय, देखे

Basic, Secondary and Madarsa Board के स्कूलों के नए शैक्षिक सत्र की तैयारियों में विभाग जुटा है departmental annual calendar में अवकाश तय कर दिए हैं।

  • परिषदीय स्कूलों में 32 दिन पर्व के अवकाश होंगे जबकि 40 दिनों का शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
  • वहीं माध्यमिक स्कूलों में 229 दिन पढ़ाई 121 दिन छुट्टी और 15 दिन में बोर्ड परीक्षा के लिए तय हुए हैं।
  • मदरसों में हर शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश के साथ ही 75 दिनों का अवकाश होगा।
विद्यालयों के संचालन के लिए तय किए गए अवकाशों के आधार पर ही पढ़ाई का संचालन होगा इसमें council schools में तय अवकाश के साथ ही बीते पांच जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में निर्धारित अवकाश को 29 दिसंबर 2022 को दिया गया था।

इस कारण 05 जनवरी 2023 को देय अवकाश निरस्त कर दिया गया है इसके अतिरिक्त डीएम द्वारा अनुमन्य अवकाश देय होंगे मुस्लिम त्योहार चंद्र दर्शन के अनुसार एक दिन आगे या पीछे हो सकते हैं

हरितालिका तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी एवं हलषष्ठी, ललई छठ, जीउतिया व्रत,अहोई अष्टमी का अवकाश केवल अध्यापिकाओं के लिए होगा।

शिक्षकों की बेकार हो गई चार छुट्टी

Secondary schools में एक जनवरी से 31 दिसंबर 2023 तक की छुट्टी और स्कूलों में पढ़ाई के दिनों का पूरा ब्योरा भेजा गया है 15 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति, पांच फरवरी को हजरत अली का जन्मदिवस व संत रविदास जयंती, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और 12 नवंबर को दीपावली रविवार को पड़ेगा।

ऐसे में यह चार holiday teachers की बेकार हो गई 121 दिनों की छुट्टी में 21 मई 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक शिक्षकों का summer vacation भी शामिल है स्कूलों में विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ का अवकाश होगा।

मदरसों में 75 दिन छुट्टी

वर्ष 2023 में 75 दिन मदरसों में छुट्टी रहेगी annual leave में रमजान और ईद-उल-फितर मिलाकर 36 दिन का होगा साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को होगा अतिरिक्त 14 दिनों का डीएम की ओर से स्थानीय स्तर पर घोषित किए जाने वाले अवकाश मदरसों में भी लागू होंगे।

Winter vacation 10 दिन, गणतंत्र दिवस, उर्स ख्वाजा गरीब नवाज, हजरत अली जयंती, मेराजुन्नबी होली, महावीर जयंती, डॉ० भीमराव अंबेडकर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम, गांधी जयंती, नवमी, ग्यारहवीं शरीफ, दीपावली व क्रिसमस पर एक- एक दिन का ईद मिलादउन्नबी व शबे बरात पर दो दिन, मुहर्रम पर तीन दिन व ईद-उल-अजहा पांच दिन का अवकाश रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,