उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) जिले के लिए खुशखबरी है। गौतमबुद्ध नगर के 13 प्राथमिक विद्यालयों को जल्द ही अभ्युदय composite schools में तब्दील किया जाएगा।
पहले चरण में जेवर में तीर्थली, सबोता मुस्तफाबाद, झुप्पा, जेवर खादर और चिरोली समेत पांच विद्यालयों का चयन किया गया है। जबकि दूसरे चरण में जिले में अन्य आठ primary schools को विकसित किया जाएगा।
स्कूल में चलेंगी smart classes
जानकारी के मुताबिक अभ्युदय composite plan के तहत कक्षा 1 से 8 तक के primary schools में स्मार्ट क्लासेस की तर्ज पर सभी तकनीकी और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। गौतमबुद्ध बुद्ध नगर की Basic Education Officer ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि अभ्युदय composite schools में कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 800 विद्यार्थियों के प्रवेश की व्यवस्था की जाएगी। यहां स्मार्ट क्लास की तर्ज पर बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
ऐसी होगी इमारत, मिलेंगी ये सुविधाएं
स्कूल सभी आधुनिक सुविधाओं जैसे Library, Computer Lab and Science subjects के लिए प्रयोगशाला सुविधाओं से लैस होंगे। लगभग 3,000 वर्गमीटर भूमि वाले विद्यालय इस योजना के लिए पात्र होंगे। ऐसे स्कूलों की इमारत पर्यावरण के अनुकूल और भूकंप-रोधी तकनीक से तैयार की जाएंगी।
इसके साथ ही विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन, एक भोजन कक्ष, एक रसोई घर, बच्चों के हाथ धोने के लिए स्थान, पेयजल इकाई, एक साइकिल स्टैंड और अन्य वाहनों के लिए पार्किंग की जगह भी होगी। प्रदेश में काफी संख्या में इन स्कूलों को अपग्रेड किया गया है।
बेहतर वातावरण में पढ़ेंगे बच्चे
बताया गया है कि इन स्कूलों को 3.5 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार किया जाएगा। Yamuna Expressway Industrial विकास प्राधिकरण (YEIDA) के एक सूत्र के मुताबिक पांच स्कूलों के विकास के लिए निविदा प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। Basic Education Officer ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। सभी primary schools की निगरानी पहले ही बढ़ा दी गई है ताकि बच्चे बेहतर वातावरण में पढ़ाई कर सकें।


0 टिप्पणियाँ